डीपीएस बरकट्ठा में सैनिक, पुलिस व डॉक्टर के परिवारों तथा अभिभावकों को किया गया सम्मानित

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गंगपांचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैनिक, पुलिस और डॉक्टर परिवारों के बच्चों के माता-पिता और सक्रिय माता-पिता जो अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहते हैं को सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूल के निदेशक डॉ. आईपी भारती और प्रिंसिपल स्वाति रंजन ने उपस्थित सभी लोगों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा,हमें गर्व है कि हमारे स्कूल में सैनिक, पुलिस और डॉक्टर परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और माता-पिता की सक्रियता उनके बच्चों में झलकती हैl हम उनके माता-पिता को सम्मानित करने के लिए यह समारोह आयोजित किये हैं। प्रिंसिपल स्वाति रंजन ने कहा,हमारा स्कूल हमेशा से ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित करने के लिए प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र भी अपने अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए उत्साहित दिखे।