झारखंड

पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में वार्षिक उत्सव का आयोजन 

कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर मनमोहा

बरकट्ठा:- प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका के प्रांगण में नवम वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी ,बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ,समाजसेवी महेंद्र प्रसाद,संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद,प्राचार्य दिनेश कुमार भारती, प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, प्रबंधक राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आर॔भ स्वागत नृत्य से किया गया जिसमें स्वीटी ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद सरस्वती वंदना, शुभ दिन आयो,झांसी की रानी,आर्मी एक्ट,प्रेम रतन धन पायो एवं अन्य गानों पर बच्चों ने शानदार नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं। इनका नृत्य देखने से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम बड़े मंच पर कार्यक्रम देख रहे हैं। विशिष्ट अतिथि कुमकुम देवी जी ने कहा कि मैं हर कार्यक्रम में विद्यालय पहुंचती हूं। यह विद्यालय हजारीबाग जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद भी यहॉ के बच्चे खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य,संगीत में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय निर्माण से ही विद्यालय का प्रयास रहा है कि बच्चों का संपूर्ण विकास हो। इसके लिए विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहा है ।विद्यालय सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दे रहा है। बच्चों में जो प्रतिभा छुपा हुआ है उसे लगातार निखारने का प्रयास कर रहा है ।आने वाले समय में बरकट्ठा क्षेत्र का नाम देश स्तर पर इन्हीं बच्चों के माध्यम से रोशन करने का प्रयास करेंगे। मंच का संचालन शिक्षक शंभू कुमार शर्मा एवं नेहा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता रघुवीर प्रसाद ,शिक्षक जमुना प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद, हरिहर चौधरी, होली एंजेल पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरजीत कुमार बरनवाल, शिक्षक सरयू प्रसाद एवं सैकड़ो अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!