प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपका में प्रबंधन समिति का हुआ पुनर्गठन
अध्यक्ष बने किशोर प्रसाद, संयोजिका अनिता देवी
बरकट्ठा:प्रखंड के कपका स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुखिया कमलेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति(एसएमसी) पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।इसमें 12 सदस्यों का चयन किया गया। चयनित 12 सदस्यों के बीच से किशोर कुमार को अध्यक्ष, सरीता देवी उपाध्यक्ष एवं अनिता देवी को संयोजिका पद पर चयन किया गया। पर्यवेक्षक सीआरपी फलजीत राणा के द्वारा नवगठित प्रबंधन समिति सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। मौके पर मुखिया कमलेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में एसएमसी की बैठक नियमित रूप से होना चाहिए। विद्यालय के विकास व कार्ययोजना निर्माण में एसएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर अशोक सिंह,दशरथ प्रसाद, सीताराम मंडल, सरिता देवी, किरण देवी, सुखदेव प्रसाद, आरती देवी,कनिजा खातून, बालेश्वर महतो, राजेन्द्र ठाकुर समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।