+2 उच्च विद्यालय बरकट्ठा का फिर से टुटा ताला, अंदर रखी सामग्रियों को किया क्षतिग्रस्त
प्रधानाध्यापक ने थाना प्रभारी से शीघ्र यथोचित कार्रवाई करने का किया आग्रह

बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में बीते रविवार को प्रधानाध्यापक कक्ष समेत छह कमरे का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था, जिसे विभिन्न अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस बाबत प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने थाना में आवेदन देकर संबंधित मामले पर जांच करते हुए अज्ञात चोर को पकड़ने की गुहार लगाई थी। लेकिन ठीक उसके दूसरे दिन अर्थात सोमवार को पुनः उक्त विद्यालय के कॉमन रूम का ताला तोड़ा गया, तीन पंखे की चोरी की हुई और अंदर रखी हुई सामग्रियों को क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता को देते हुए मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर यथोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है ।साथ ही उन्होंने चोरी किए गए सामग्री को बरामद करने का आग्रह किया है। विदित हो कि पहले दिन के चोरी में ताला तोड़कर एलईडी स्क्रीन पैनल टीवी के तीन बैटरी, पांच वाटर फिल्टर, प्लस टू कार्यलय से बैंक के दो पासबुक, प्रधानाध्यापक कक्ष के अलमीरा तोड़कर कई जरूरी कागजातों की चोरी एवं कई कागजातों को क्षतिग्रस्त कर किया गया था। सोमवार को पुनः ताला टूटने की सूचना जब थाना प्रभारी को मिली तो वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर उचित कार्रवाई की जाएगी।