बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत पहुंची सरकार आपके द्वार ,लोगों की उमड़ी भीड़ –शिविर में 881आवेदन जमा,243 का ऑन द स्पॉट समाधान
बरकट्ठा: प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत भवन में सोमवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बीईईओ किशोर कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया अब्बास अंसारी ने दीप जलाकर कर किया। शिविर में कुल 881 आवेदन आए, जिसमें 243 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जबकि 638 को प्रोसेस में रखा गया। बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत शिविर में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए 406, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 82, सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना 10, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 10, सर्वजन पेंशन योजना 97और वृद्धा पेंशन योजना के 08 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू कुमार रजक, पशुपालन पदाधिकारी श्री नाथ होनहोगा, सीआई सुरेंद्र पासवान, डॉ मो जसीम, विशंभर यादव, इमरान अंसारी, संतोष कुमार, किशोर पासवान, दिलीप दास, त्रिभुवन यादव,रवि कुमार, अरुण हितैषी, त्रिवेणी प्रसाद, गुलजार अली, मिलिंडा टोप्पो,सरीता देवी,किरण देवी, दिव्या देवी, जयंती देवी, क्रांति देवी, अभिषेक दुबे समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।