डिवाइन पब्लिक स्कूल के अव्वल विद्यार्थियों को मिला सम्मान , प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर किया गया सम्मानित
बरकट्ठा:-गंगपाचो स्थित प्लस 2 तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल का घोषित पिटी 2 परीक्षाफल में अपने अपने वर्ग मे फर्स्ट ,सेकंड व थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरे खिल उठे।परिणाम के बाद उन्हें पुरस्कार के स्वरूप एक एक पौधा और प्रशस्ती पत्र देकर देकर पुरस्कृत किया गया।अच्छे परिणाम के लिए स्कूल के डायरेक्टर आई पी भारती ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई शिक्षा विधि, अधिक मेहनत, परिश्रम और लगन के साथ काम करने की प्रेरणा दी।कहा छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि करण कुमार,कृष्णा कुमार, स्वेक्षा राय,भूमिका कुमरी ,सिमशन कुमार, प्रियदर्शनी वर्मा,निराज राणा,सागर कुमार , कृष्णन्दन कुमार,आनंद कुमार ,श्रुति कुमारी, सोनू कुमार,अभिशेख साव, पियूष कुमार, आयुष कुमार, वर्षा कुमारी, सौरभ कुमार, शिवम् कुमार पियूष कुमार,जय कुमार, शीतल कुमारी, जयवीर कुमार लक्ष्मी कुमारी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य स्वाती ने सभी उर्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।