झारखंड
बाईक सवार वृद्ध पुलिया के नीचे गिरा,घटनास्थल पर हुई मौत
बरकट्ठा:- थाना क्षेत्र के मासीपीढी – तुईयो मार्ग में अनियंत्रित बाईक सवार एक वृद्ध व्यक्ति की पुलिया के नीचे गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान नारायण पंडित 55 वर्ष, पिता स्व लछु पंडित के रूप में की गई। राहगीरों ने बताया कि मृतक अपने मोटरसाइकिल संख्या JH 02 HS 7854 लुना बाईक से बरकट्ठा से अपने घर बेडोकला की ओर जा रहा था इसी दौरान बाइक अनियंत्रण हो जाने से वह बाईक समेत दस फीट नीचे गहरे पुलिया में गिर गया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से शव को पुलिया के नीचे से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घटना की सूचना बरकट्ठा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।