झारखंड
गणपति पूजा को लेकर जिप सदस्य ने पंडालों का किया भ्रमण,अमन चैन के लिए मांगी दुआएं
बरकट्ठा:- गणपति पूजा के शुभ अवसर पर जिप सदस्य कुमकुम देवी ने बरकट्ठा के विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली हेतु गणपति से कामना किया। पूजा पंडालों में कुमकुम के पहुंचने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं विगत कई वर्ष से जनता की सेवा कर रही हूं। कहा बरकट्ठा की राजनीति में बदलाव की जरूरी है। इसलिए भाजपा इस बार मुझे टिकट अवश्य देगी।कहा बरकट्ठा विधानसभा की जनता और पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद का आशीर्वाद मेरे साथ है।