मंईयां सम्मान योजना का सर्वर तीन दिन से फेल,प्रपत्र ऑन ऑनलाइन नहीं होने से लाभुक परेशान
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चेचकपी में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का सर्वर लगातार तीन दिन से फैल रहने के कारण लाभुकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विदित हो कि 21 से 49 वर्ष तक की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना है ।इसके अंतर्गत योग्य महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की राशि उनके खाते में हस्तांतरित करने का प्रावधान किया गया है। इस निमित चेचकपी पंचायत मुखिया रीता देवी ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत अच्छी व कल्याणकारी योजना है।कहा कि सरकार द्वारा योजना तो लागू कर दिया गया लेकिन आज 3 दिन बीत जाने के बाद भी प्रपत्र ऑनलाइन के लिए सर्वर नहीं चल रहा है।इस कारण एक भी महिला का ऑनलाइन नहीं हो पाया है। यदि इस तरह प्रत्येक दिन रहा तो यह योजना असफल होने में देर नहीं लगेगा। हमारे पंचायत का क्षेत्रफल बड़ा है और पहाड़ की तराई में पंचायत के गांव बसे है ।महिलाएं किसी तरह से पंचायत भवन तक पहुंचाती हैं और काम नहीं होने पर निराश होकर लौट जाती हैं।उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र में सड़क की बहुत समस्या है । कई बार उपायुक्त महोदय को इसके लिए आवेदन दे चुकी हूं। मौके पर पंसस सूरजमुनि देवी, मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।