अलग-अलग स्थान पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार को बगोदर की ओर से आ रही टैंकर गाड़ी के पीछे से चपेट में लेने से ग्राम घंघरी निवासी सद्दाम अंसारी 28 वर्ष पिता बशारत अंसारी तथा दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश निवासी कमालुद्दीन 38 वर्ष पिता मोहम्मद राशिद गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जहां से चिकित्सक ने सद्दाम अंसारी को रिम्स रांची रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सद्दाम अंसारी राज केसरी कंपनी में कार्य करता था जो रात को अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था इसी बीच हादसा हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे उक्त टैंकर का पीछा कर ग्राम सक्रेज के समीप से पकड़ कर बरकट्ठा थाना पुलिस को सौंप दिया.