झारखंड
मुखिया और जेएमएम नेता ने विद्यालय में 206 स्कूली बैग की वितरण
सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आयें: सुमन कुमार
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सक्रेज में 206 स्कूली बैग छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया गया। वितरण झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार और झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता ने किया। इस दौरान मुखिया सुमन कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग हजारीबाग की ओर से उपलब्ध कराए गए कक्षा एक से आठ तक के स्कूली बच्चों के बीच 206 स्कूल बैग का वितरण किया है। वितरण के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आने को कहा। मौके पर प्रधानाध्यापक कैलाश पासवान, प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रमोद दास, संजय यादव, जीतू मांझी, लखन यादव, विजय दास, अर्जुन दास, संयोजिका मालवा देवी, सदस्य धनवा देवी, शिक्षक स्वामी रामतीर्थ सिंह, पंकज सिन्हा, राजेश्वर प्रसाद, कुंती देवी समेत अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।