झारखंड
डायवर्सन बहाने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी, मरम्मती का दिया गया निर्देश
बरकट्ठा:- बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआ स्थित बरसाती नदी में बना डायवर्सन पिछले दो दिन की तेज बारिश में बह गया ।ज्ञात हो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कल्हाबाद से केंदुआ तक सड़क निर्माण कार्य की मजबूतीकरण व विशेष मरम्मती हो रही है। इस बीच दो नदी इस रास्ते मे आते है ,दोनों पुराने पुल को तोड़कर नया पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन बनाये गए डायवर्सन इस बारिश में बह गए जिससे आवागमन में काफी समस्या आ रही है। इस बाबत जेई रत्नेश कुमार ने बताया कि डायवर्सन बनाया गया था लेकिन बरसात में यह नही चल सका ।इसकी मरम्मती शीघ्र करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।