Uncategorized
दो बाइक की भिड़ंत में सात घायल, बेहतर इलाज के लिए किये गए रेफर
बरकट्ठा – गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडासिंगा मोड़ के समीप जीटी रोड पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में शिवराज पाण्डेय 9 वर्ष पिता छोटू पाण्डेय, सुरज कुमार पाण्डेय 20 वर्ष,पिता बनवारी पाण्डेय, प्रमोद कुमार पाण्डेय 24 वर्ष पिता सुखदेव पाण्डेय ग्राम डपोक बरही निवासी वहीं टिंकू कुमार राम 23 वर्ष पिता कांतू भुइयां , विकास राम 22 वर्ष पिता वचन भुइयां,साहिल राम 17 वर्ष पिता गंदौरी भुइयां , कुलदीप कुमार राम 24 वर्ष पिता छटू राम, कबिलासी दारू हजारीबाग निवासी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया।