Uncategorized
घर के पास खड़ी पिकअप वाहन चोरी,खोजबीन की लगाई गुहार
बरकट्ठा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्रेज से एक पिकअप वाहन चोरी का मामला सामने आया है। इस बाबत किशुन यादव, पिता टीपन यादव, ग्राम गंगटीयाही ,पोस्ट झुरझूरी थाना बरकट्ठा निवासी ने बरकट्ठा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा है की बीते रात पिकअप वाहन घर के पास खड़ी थी। सुबह करीब तीन बजे उठा तो देखा बाहर पिकअप संख्या जेएच 02एके 2125 गायब हैं। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।