मानसरोवर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस सिटी व पतरातु डैम का किया शैक्षणिक भ्रमण
प्रधानाध्यापक सोनू कुमार ने भ्रमण के दौरान बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के घंघरी स्थित मानसरोवर पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को साइंस सिटी,रांची का भ्रमण कराते हुए विज्ञान से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है,इसमें विशेष रूप से प्रोजेक्ट की भूमिका मुख्य होती है। प्रोजेक्ट कार्यप्रणाली से बच्चों को विज्ञान समझने में बहुत आसानी होती है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पतरातु डैम का भी भ्रमण कराया गया ।इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखें।कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर में कम से कम एक बार ऐसे भ्रमण का आनंद अवश्य लेना चाहिए। भ्रमण में शिक्षक रोहित कुमार, मुकेश कुमार, योगेश कुमार,कौशल पांडेय, मनीष कुमार, बबलू कुशवाहा ,दुलारचंद प्रसाद, अर्जुन सिंह, मनोज यादव, बब्लू ,शंकर,एकता कुमारी, प्रिया कुमारी,अंशु कुमारी,दीपा कुमारी,निधि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नूरी खातून समेत दर्जनों लोग शामिल थे।