झारखंड
बरकट्ठा के अडवार में आयोजित माघी काली पूजा का हुआ समापन

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अडवार के कोषो में माधी काली पूजा का आरंभ सोमवार को हुआ और मंगलवार दोपहर 3:00 भंडारे के साथ समापन हुआ। मौके पर पुजारी किशोर पांडेय और चंद्रिका पांडेय ने पूजा पाठ व हवन कराकर भंडारे का कार्यक्रम को समाप्त करवाया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पिंकू यादव ने बताया कि यहां पिछले कई वर्षों से माघी काली पूजा का आयोजन किया जाता है। हम सब ग्रामवासी मिलकर इस पूजा को करते हैं। इसमें बकरे की बलि देकर खिचड़ी के रूप में प्रसादी का वितरण किया जाता है। मौके पर अध्यक्ष जीबलाल लाल साव, कोषाअध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव रामखेलावन यादव, उपाध्यक्ष विजय मोदी, भोलायादव के अलावे कई लोग मौजूद थे।