झारखंड
रामनवमी पूजा के अध्यक्ष सीताराम सचिव बने वीरेंद्र

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के तुईओ स्थित दुर्गा मंडप परिसर में रामनवमी पूजा समिति गठन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया शंकर रविदास और संचालन उत्तिम महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सीताराम प्रसाद अध्यक्ष, वीरेंद्र राणा सचिव, भूषण पासवान कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार संयोजक पद पर चयनित हुए। वहीं निगरानी समिति में उत्तिम महतो, शंकर रविदास, विजय प्रसाद, बसंत कुमार रखे गए। वहीं महारामनवमी समिति में बतौर सदस्य खगेन्द्र प्रसाद, उत्तिम महतो, नारायण प्रसाद, सीताराम प्रसाद, वीरेंद्र राणा, सुशील प्रसाद, राजेश कुमार, विजय प्रसाद, शंकर रविदास, वसंत कुमार, भूषण पासवान, पिंटू कुमार, मेघलाल प्रसाद, लक्ष्मण महतो, संदीप कुमार, किशोर राणा, मनोज प्रसाद को बनाया गया है।