फसल बीमा को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक आयोजन
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में फसल बीमा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कारु राम ने सभी किसानों को जागरूक करते हुए खेतों में लगी मक्का और धान की फसल बीमा कराने की अपील की । उन्होंने बताया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है, जिसके लिए किसानों को बीमा कराने के लिए जरूरी कागजात आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का करंट रसीद, वंशावली, मुखिया का हस्ताक्षर,मोबाइल नंबर देना आवश्यक है। बताया कि बीमा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। किसानों को समय रहते अपनी फसल बीमा कराने का आग्राह किया है। ताकि वे किसी भी प्राकृतिक आपदा या अन्य जोखिम से सुरक्षित रह सके। वहीं बीईओ अशोक ठाकुर ने किसानों से समय पुर्व बीमा कराने की अपील की है। कहा किसी भी प्रज्ञा केंद्र, साईबर कैफे से आनलाइन बीमा करावा सकते हैं। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद,बीडीएम चिंता हरण पाठक,हिरालाल प्रसाद , संजय प्रसाद, सीताराम प्रसाद, राजकुमार गिरी, धानेश्वर यादव, जगदीश नायक समेत कई लोग उपस्थित थे।