डीपीएस गंगपाचो में विद्यार्थियों ने कृष्ण एवं राधा का मनमोहक दृश्य किया गया प्रस्तुत
बरकट्ठा:-डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो बरकट्ठा में श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ आई. पी.भारती, प्राचार्या स्वाति रंजन तथा अन्य शिक्षिकाओं द्वारा बालरूप श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ किया गया।निदेशक ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन से समरसता और मातृ प्रेम की सीख लेनी चाहिए।वहीं प्राचार्या ने कहा कि श्रीकृष्ण के समान ही हमें कठिन परिस्थिति आने पर अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण एवं राधा के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया । श्रीकृष्ण व राधा के रूप में श्रेया राज, रमय रंजन, कृतिका कुमारी ने जीवंत झांकी प्रस्तुत किए।नृत्य में विदिशा कुमारी, आदित्ती रंजन, ऋषिका कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि का नृत्य सराहनीय रहा।