प्लस पोलियो को लेकर पंचायत भवन चुगलामों में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
बरकट्ठा:- पंचायत भवन चुगलामों में स्वास्थ्य केंद्र चुगलामो एवं गैडा के अंतर्गत सभी बुथ कार्यकर्ताओं, सहिया दीदी,आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं ग्रामीणों के साथ पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण का आयोजन एएनएम दीदी सुमन सिंह एवं एएनएम रेणु कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। वहीं सहिया साथी बसंती देवी एवं बीटीटी प्रकाश पंडित के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सहिया साथी बसंती देवी ने कहा कि पल्स पोलियो कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और 0 से 5 साल के सभी बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलानी है। इसके लिए 25 तारीख को बूथ पर दवा पिलाना है, 26 एवं 27 तारीख को सभी टीम घर-घर जाकर दीवार लेखन कार्य एवं छुटे बच्चों को दवा पिलाएंगे। बताया कि जिस बच्चा को दवा पिलाया जायेगा उसे उसके बायां हाथ के कनिष्ठ उंगली को रंगना है। बीटीटी प्रकाश पंडित ने प्रतिरक्षण के बारे में बताया कि जिस टोल या मोहल्ले में दो-चार बच्चे छूट गए हैं तो कोई एक निश्चित स्थान पर उसे बुलाकर एक जगह दवा पिलाया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में सहिया दीदी,बबीता देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, उमा देवी, हेमंती देवी, सरिता देवी, तिलेश्वरी देवी, रीता देवी, रेखा देवी, मंदोदरी देवी, सुनीता देवी, मीना देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।