झारखंड
स्वीप कार्यक्रम के तहत बरकट्ठा बाजार में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान-
बरकट्ठा:-बरकट्ठा साप्ताहिक हाट में लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। सीओ श्रवण कुमार झा के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें पोस्टर और बुक लेट बांटकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।कहा गया कि 13 नवंबर को मतदान के दिन अपने अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। अधिक से अधिक मतदाता घरों से निकलकर अपने अपने बूथ पर जाकर अपना मताधिकार का उपयोग करें।बाजार में पोस्टर और स्लोगन से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जीटी रोड पर लग रही जाम को संज्ञान में लेते हुए सीओ ने रोड़ फुटपाथ पर लगा रहे दुकानदारों को हटाने निर्देश दिया ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके। मौके पर अंचल निरीक्षक सुरेंद्र पासवान समेत आदि अंचल कर्मी उपस्थित थे।