झारखंड
सूरजकुंड धाम में वीर चौहरमल जयंती समारोह का आयोजन

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सूरजकुंड धाम में शुक्रवार दोपहर को वीर चौहरमल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में बरकट्ठा ,चलकुशा, बरही व इचाक से पासवान समाज के लोग उपस्थित थे। वहीं पासवान कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक पासवान ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने बच्चों को उचित शिक्षा देना है ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत ना हो। समाज में फैली कुरीतियों को त्यागना है और हम सबको आपस में मिलकर रहना है। मौके पर उपाध्यक्ष बिनोद पासवान,सचिव मुनीलाल पासवान,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पासवान समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।