प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में ताला तोड़कर चोरी, सीसीटीवी समेत अन्य कागजात को किया क्षतिग्रस्त —

संवाददाता बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में बीते रात प्रधानाध्यापक कक्ष समेत छह कमरे का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि विद्यालय अवधि समाप्त होने के बाद बीते रात प्रधानाध्यापक कक्ष समेत छह कमरे का ताला तोड़कर एलईडी स्क्रीन पैनल टीवी के तीन बैटरी, पांच वाटर फिल्टर, प्लस टू कार्यलय से बैंक के दो पासबुक, प्रधानाध्यापक कक्ष के अलमीरा तोड़कर कई जरूरी कागजातों की चोरी एवं कई कागजातों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सीसीटीवी के एलईडी स्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर काॅमन रुम में फेंक दिया गया। वहीं छह कमरे का ताला और कुंडी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस से छानबीन कर चोरी की गई सामग्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। सुचना पाते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही अग्रतर कारवाई में जुट गई है।