झारखंड
गोरहर थाना के समीप दो कंटेनर आपस में टकराए, हताहत की कोई सूचना नहीं

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के एनएच2 स्थित गोरहर थाना के समीप मंगलवार सुबह 7:00 बजे दो कंटेनर जो एक दूसरे के विपरीत दिशा में आ रही थी आपस में टकरा गई। जिससे एक कंटेनर खाई में गिर गई, जबकि दूसरा पलट गया।वहीं दोनों वाहन के ड्राइवर और खलासी को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही और बगोदर की ओर से आ रही कंटेनर गाड़ी आपस में टकराई और पलट गई। तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर गोरहर थाना पुलिस बल पहुंची और घटना का जायजा लिया।