झारखंड
बरकट्ठा पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक चोरी करने के आरोप में चार को भेजा जेल

बरकट्ठा:- थाना क्षेत्र के घंघरी के पास डीआईजी के निर्देश पर टीम गठित कर 16 अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़कर गुरुवार शाम पांच बजे बरकट्ठा थाना के पास खड़ा किया गया था। जिसके बाद रात्रि 10:00 बजे अजय कुमार पिता महादेव यादव ,श्याम सुंदर यादव पिता लालधारी यादव दोनों ग्राम आल्हो थाना जयनगर, मनोज तुरी पिता देबु तुरी, फरकी पत्थर ,थाना कौआ कोल जिला नालंदा, सुधीर प्रसाद पिता चंद्रिका प्रसाद
ज़ेहालडीह थाना सिरदला जिला नवादा,को ट्रक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।वहीं कांड संख्या 33/25 दर्ज करते हुए शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे चारों चोर को न्यायिक हिरासत हजारीबाग भेज दिया गया।