विधायक अमित कुमार यादव ने 25 अखाड़ा धारियों को सौंपा पारंपरिक हथियार

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के 25 अखाड़ा धारियों के बीच विधायक अमित कुमार यादव ने रामनवमी को एतिहासिक बनाने हेतु अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया । शनिवार को भाजपा सह आवासीय कार्यालय में क्षेत्र के 25 अखाड़ा धारियों को पारंपरिक हथियार के रूप में लाठी-तलवार भेंट किया। विधायक ने प्रत्येक अखाड़ा धारियों को तलवार और लाठियां देकर उन्हें विलुप्त होती पारंपरिक दंड और तलवार कला प्रदर्शन को जीवंत करने एवं भावी पीढ़ी को अस्त्र-शस्त्र परिचालन अभ्यास कराने के साथ आगामी रामनवमी जुलूस में पुरानी परंपरा को जीवंत करने की अपील की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से रामनवमी त्योहार को हर्षोल्लास और शांति सौहार्द के साथ मनाने की अपील की मौके पर विधायक प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव, रीतलाल प्रसाद, उमेश यादव,मधुलाल यादव, राजेन्द्र यादव, शिवशंकर यादव, जीवन यादव, चंदन ठाकुर समेत आदि लोग उपस्थित थे।