सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामकृष्ण मेहता की तृतीय पुण्य तिथि मनाई गई
गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम सलैया मोड़ स्थित यशोदा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्व रामकृष्ण मेहता की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, स्व0 मेहता की धर्म पत्नी यशोदा मसोमात, निदेशक अरुण कुमार मेहता, प्राचार्य आनंद कुमार ने स्व रामकृष्ण मेहता के चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। अतिथियों ने कहा कि बरकट्ठा में पहला हाई स्कूल की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने वाले स्व मेहता लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। मौके पर स्व मेहता के पुत्र अरूण मेहता के द्वारा विभिन्न गांवों से पहुंचे गरीब, असहाय व जरूरत मंद एक सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका नीलम चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक हरीहर चौधरी, सुनील चौधरी, सुनिता देवी, प्रेमलता देवी, सुदामा प्रसाद, छोटी प्रसाद, गिरधारी साव, उगेश्वर प्रसाद, झब्बु प्रसाद, रामेश्वर महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।