गोरहर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर — मौके पर पहुंचे विधायक ने अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश

बरकट्ठा:- गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंघा स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार शाम को अनूप यादव 28 वर्ष, पिता बैजनाथ यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आस पास के लोग घटनास्थल पहुंचे और घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकट्ठा लाये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं उपस्थित लोगों के अनुसार अनूप को तीन गोलियां पीठ में लगी है तथा चौथी गोली हाथ छूकर बाहर निकल गई। घटना रात्रि करीब 8:30 बजे की है। लोगों ने बताया कि अपाची बाइक से दो अपराधी पहुंचे और दुकान में खड़े अनूप यादव को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने का आरोप हरिओम सिंह, पिता लक्ष्मी सिंह तथा सचिन पांडेय, पिता वीरेंद्र पांडेय पर है। घायल अनूप ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान विवाद हुआ था और इसके बाद उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना की जानकारी पाकर विधायक अमित कुमार यादव देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचे और घायल की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल से बात कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा,यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार गिरती जा रही है। विधायक ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है। विधायक ने परिजनों व जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।