कपका में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटर मीटिंग का आयोजन।

बरकट्ठा:- स्वास्थ्य उपकेंद्र कपका में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटर के साथ पंचायत भवन कपका में क्लब मीटिंग का आयोजन किया गया।अध्यक्षता उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलैया के सहायक शिक्षक बबलू कुमार ने किया। संचालन कर रही आरकेएसके बीटीटी बसंती देवी ने सभी साथिया को बताया कि सभी साथिया अपने-अपने क्षेत्र में 10 से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का सर्वेक्षण कर ग्रुप मीटिंग करेंगे।
मीटिंग के दौरान जो भी किशोर एवं किशोरियों को शारीरिक स्वास्थ के बारे में अपनी समस्या बताते हैं तो उसे सहिया दीदी के सहयोग से या उनके गार्जियन के सहयोग से युवा मैत्री केंद्र ले जाकर समस्या का समाधान कराना है। सभी साथिया को प्रशिक्षण के दौरान 7 कंपोनेंट बताया गया तथा लागू करने और प्रचार प्रसार करने को कहा गया।सहायक शिक्षक ने बताया की सभी विद्यालयों में विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां सभी बच्चों को दी जाती है एवं प्रत्येक बुधवार को आयरन टेबलेट 10 से 19 वर्ष बच्चों और बच्चे को दी जाती है।
इस मौके पर बीटीटी प्रकाश पंडित ने बताया कि सभी साथिया के लिए नन फाइनेंशियल से लंच बॉक्स सभी साथियों के लिए गिफ्ट आया हुआ है। जो साथिया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अपना कार्य करेंगे उन्हें साल में एक बार गिफ्ट से सम्मानित किया जाएगा ।
इस बैठक में उपस्थित सहिया साथी उर्मिला देवी सहिया बेबी देवी ममता देवी सुनीता देवी ममता देवी रेणु देवी नीतू देवी मीना देवी इत्यादि लोग उपस्थित हुए।