सरकारी कर्मियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर निकाली ध्यानाकर्षण रैली
बीडीओ को सौंपा गया मामले से संबंधित ज्ञापन

बरकट्ठा:-झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एंपलॉयर्स फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई बरकट्ठा द्वारा प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कर्मियों ने विभिन्न मुद्दों की ओर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण को लेकर रैली निकाली।इस निमित झारोटेफ जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा के दिशा निर्देशानुसार जिले के हर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सोपा जा रहा है। इस कड़ी में बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग को मांग पत्र सोपा गया ।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक पासवान, प्रखंड सचिव मो० रियाजुद्दीन एवं मुख्य सचेतक छत्रु प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड के अधिकांश सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं जोरदार तरीके से अपनी मांगों को रखा।वहीं सरकार के मुख्य सचिव के नामित मांग पत्र बीडीओ को सौपा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जयलाल प्रसाद ,वासुदेव मंडल ,शंकर प्रसाद, हीरालाल राणा ,राजेश कुमार शर्मा ,दिनेश कुमार ,अमृत रजवार, परमेश्वर प्रसाद, छत्रु राम महतो ,अवधेश यादव, विजय कुमार महतो, कौसर अंसारी साधन कुमार रवानी, अनिल कुमार, महेश पासवान ,संतोष दास ,राजकुमार रविदास ,प्रदीप कुमार ,महादेव ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल रहे।अपनी माॅगों में उन्होंने अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ ,राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने,केन्द्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ दिये जाने समेत अन्य मांग ओ से संबंधित ज्ञापन सौंपा।