रेलवे लोको पायलट में यदुनंदन को मिली सफलता,मुखिया प्रतिनिधि ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बेडोकला निवासी यदुनंदन पंडित पिता चेतलाल पंडित ने रेलवे लोको पायलट में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग में ही सरकारी नौकरी में कार्यरत रहते हुए यह उपलब्धि हासिल किया है। यदुनंदन की सफलता के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं सफलता की सूचना मिलते ही बेडोकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, यदुनंदन पंडित को बधाई देने घर पहूंचे और उनके परिजनों को मिठाई खिला कर बधाई दी। वहीं यदुनंदन की सफलता की कहानी बताते हुए मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इनकी सफलता की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने 2023 में रेलवे ग्रुप डी में सफलता पाने के बाद निरंतर मेहनत करते हुए वर्ष 2025 में रेलवे टेक्नीशियन में उन्होंने शिफ्ट रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया । पुनः 2025 में ही रेलवे लोको पायलट में सीबीटी-1 में अंतिम रूप में चयन हआ । उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत और कठिन परिश्रम से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेते हुए सफलता प्राप्त करनी चाहिए और इसी तरह क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।