रामनवमी पूजा के मद्देनजर पत्र लिखकर अधिकारियों से की सुरक्षा की मांग

बरकट्ठा: प्रखंड के ग्राम झुरझुरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मने इसके लिए अधिकारियों से सुरक्षा की मांग किया है। इस बाबत ग्रामीण मो सत्तार, इजहार अंसारी, मो मुस्लिम, मंजूर आलम, अलाउद्दीन, मो हासिम समेत सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवधिकार आयोग दिल्ली, झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, हजारीबाग उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को भेजा है. जिसमें मांग किया है कि झुरझुरी में रामनवमी जुलूस के दौरान सौहार्द बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा मुहैया प्रदान कराया जाए। लोगों का कहना है कि ग्राम झुरझुरी टोला तरबेचवा में रामनवमी जुलूस सदियों से कपसाथान, भुइयां टोली तक घुमाया जाता है। इस बार झुरझुरी गांव के कुछ प्रतिनिधि एवं असामाजिक तत्व के लोग जबरन जुलूस को मुस्लिम टोला, जीटी रोड़ से होते हुए पुनः झुरझुरी गांव जाना चाहते हैं। हम लोगों का टोला होकर जुलूस पिछले कई वर्षों से नहीं गया है। रामनवमी जुलूस में विवाद खड़ा कर लड़ाई झगड़ा करवाना चाहते हैं. जहां वर्ष 2017 में दो समुदाय के बीच विवाद हो चुका है। जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने स्तर से स्थिति का जायजा लेते हुए हम लोगों की सुरक्षा मुहैया कराया जाय।