झारखंड
खलिहान में रखे पुआल और धान में आग लगने से हजारों रूपये का नुकसान
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लगनवां निवासी महेश राणा ,पिता स्व लोचन राणा के खलिहान में रखे पुआल में बीते रात अचानक आग लग गई। इससे पुआल सहित धान भी जलकर राख हो गया।वहीं पीड़ित महेश राणा ने इस घटना से हजारों रूपये के नुकसान होने की बात बताई। कहा कि आग लगने के कारणों का सही जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन किसी ने जानबूझकर ही आग लगाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीम अंसारी घटना स्थल पहूॅचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा।