श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन में शहनाज अख्तर ने लोगों को झुमाया

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुईयो में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में लोग खुब झूमे । कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रमुख सुरजी देवी,डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आईपी भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया शंकर रविदास, राजेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायिका ने यज्ञ आयोजन मंडली को गायिकी का अवसर देने पर धन्यवाद कहा। इस निमित आसपास के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और बेहतरीन भजनों का लुफ्त उठाया। वहीं यज्ञ के मुख्य यजमान आईपी भारती ने कहा कि 13 फरवरी को वृहत भंडारे का आयोजन कर यज्ञ समाप्ति की जाएगी। इस मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतों, बसंत साव, बिरेंद्र राणा, नंदकिशोर कुमार, फलजीत राणा, बिनोद भगत, कामेश्वर प्रसाद, रामू राम, बिरेंद्र राणा, संदीप कुमार, नारायण प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, भीखलाल राणा समेत हजारों लोग शामिल थे।