डीपीएस गंगपाचो में डांस प्रतियोगिता का आयोजन, शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने मनमोहा
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक +2 उच्च विद्यालय में आयोजित डांस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारतीय संगीत, लोक नृत्य और अन्य नृत्यों पर शानदार प्रस्तुति दी।इस निमित कक्षा नर्सरी,एलकेजी व UKG के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सैकड़ों अभिभावक भी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खुब तालियां बजाईं।
प्रतियोगिता में कक्षावार ग्रुप में बच्चों ने बेहतर नृत्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर आई पी भारती ने कहा कि नृत्य बच्चों के शारीरिक विकास में मदद करता है और उन्हें लचीला और मजबूत बनाता है।यह अवसर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने माता-पिता को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करने की बात कही|वहीं विद्यालय प्राचार्या स्वाति रंजन ने बताया कि नृत्य से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है, जिससे उनकी रचनात्मकता, एकाग्रता और समस्या-समाधान की क्षमता बेहतर होती है। कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,यूकेजी ने दूसरा तथा एलकेजी के विद्यार्थी प्रतियोगिता के विजेता रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए स्कूल द्वारा की गई पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।