बिजली विभाग ने बकाया बिल व विधुत चोरी के मामले में 19 लोगों पर किया मामला दर्ज

बरकट्ठा:- बिजली विभाग ने बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली बिल बकाया व विधुत चोरी करने के मामले में 19 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। जिसमें गणपत रविदास पिता वजीर रविदास 8740 क्षतिपूर्ति राशि, बनवारी रविदास पिता वजीर रविदास 8740, मनोज महतो पिता तिलक महतों 13110 ,शिवशंकर महतो पिता तिलक महतो 17480, इंद्रदेव रविदास पिता भुवनेश्वर रविदास 13110, महेंद्र रविदास पिता महादेव रविदास 13110, लखन रविदास पिता मेघन रविदास 17480 क्षतिपूर्ति राशि सभी डमर चौक निवासी। टहल महतों, गोपाल महतो, जयराम महतों तीनों के पिता कैला महतो तीनों भाइयों पर 17480, गुलाब चंद महतो पिता डोमन महतो 13110, विनय शर्मा पिता केदार शर्मा 13110,चिंतामन यादव पिता भांतु यादव 13110 , अनिल शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा 13110, अर्जुन प्रसाद पिता नीरो महतो 17480 क्षतिपूर्ति राशि सभी ग्राम पेसरा निवासी। सीताराम मोदी पिता छोटी मोदी 13110 क्षतिपूर्ति राशि, सतीश मोदी पिता छोटी मोदी 17480, श्यामलाल पंडित पिता अमृत पंडित 13110, झरी यादव पिता गुड्डू यादव 13110 क्षतिपूर्ति राशि सभी ग्राम गैंडा निवासी शामिल हैं। इस संबध में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। छापामारी दल में सहायक विद्युत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता, कनीय विद्युत अभियंता चौपारण ओमकार जायसवाल समेत अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे। वही उन्होंने कहा कि सभी जब्त किए गए समान कार्यालय में जमा है।