अमृत स्नान के लिए महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ –जीटी रोड पर वाहनों की लगी लंबी कतार

बरकट्ठा: महाशिवरात्रि में अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की जीटी रोड पर भीड़ उमड़ पड़ी। चार पहिया वाहनों समेत बंगाल से जा रही बसों की लंबी कतार के कारण जीटी रोड गोरहर में जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। वहीं प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंडधाम में मंगलवार को उमड़ पड़ी। सूर्यकुंडधाम में पश्चिम बंगाल, झारखंड के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालु सूर्यकुंड पहुंचकर स्नान किया। साथ ही वहां भोजन बनाकर दोपहर का खाना खाया। इस बाबत डाकबंगला के संचालक वासुदेव मोदी ने कहा कि प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था सूर्यकुंडधाम आते हैं। डाकबंगला में भोजन बनाकर और खा कर आराम करते हैं। साथ ही गर्मजल में स्नान कर प्राचीन मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं।