झारखंड
विद्यार्थियों के लिए पुस्तक सबसे बड़ा दोस्त : शशि भूषण प्रसाद –प्लस टू उएचएस कल्हाबाद में नवम के विद्यार्थियों के बीच पुस्तक का वितरण

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कल्हाबाद में कक्षा नवम के छात्र छात्राओं के बीच सरकार द्वारा प्रदत्त प्रदत पुस्तक का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद ने बच्चों के बीच डिक्शनरी, ग्रामर, सामान्य ज्ञान और एटलस की पुस्तकें वितरण करते हुए बच्चों को पुस्तकों का सदुपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पुस्तक से बड़ा और अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता है। मौके पर शिक्षक प्रेम प्रकाश प्रजापति, संजय कुमार, शंकर प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद थे।