झारखंड
विभिन्न कार्यक्रम को लेकर सीएचसी बरकट्ठा में समीक्षात्मक बैठक व प्रशिक्षण संपन्न
नियमित टीकाकरण, खसरा उन्मूलन, संस्थागत प्रसव समेत अन्य पर की गई चर्चा

बरकट्ठा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में सोमवार को नियमित टीकाकरण, खसरा उन्मूलन, संस्थागत प्रसव,टीवी उन्मूलन कार्यक्रम,राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस निमित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर कपिल मुनी प्रसाद ,रीजनल कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ नंद जी दुबे,विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ0 दीपक कुमार द्वारा प्रशिक्षण एवं समीक्षा की गई । बैठक में डॉ रत्ना रानी कुंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सोनी रविदास लिपिक,रंजीत कुमार सिंह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक,भविश कुमार प्रखंड लेखा प्रबंधक ,सत्यनारायण कुमार प्रखंड डाटा प्रबंधक, पंकज शर्मा अस्पताल प्रबंधक, अनिल कुमार एवं वीरेंद्र कुमार कोल्ड चैन हैंडलर ,प्रखंड के सभी सीएचओ, एएनएम, बीटीटी एवं सहिया साथी शामिल हुए।