बुनियादी विद्यालय बेलकपी में एसएमसी पुनर्गठन संपन्न — अध्यक्ष बने अजित ,प्रियंका उपाध्यक्ष एवं पूनम बनी संयोजिका
बरकट्ठा:प्रखंड के बुनियादी विद्यालय बेलकपी में मुखिया ललिता देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति(एसएमसी) पुनर्गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बच्चों के माता-पिता भाग लिए।इसमें 12 सदस्यों का चयन किया गया।चयनित 12 सदस्यों के बीच से अजित कुमार अध्यक्ष,प्रियंका देवी उपाध्यक्ष एवं पूनम देवी को संयोजिका पद पर निर्विरोध चयन किया गया।पर्यवेक्षक सदन कुमार साव द्वारा नवगठित प्रबंधन समिति सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया।इस अवसर पर मुखिया ललिता देवी ने कहा कि विद्यालय में एसएमसी की बैठक नियमित रूप से होना चाहिए।विद्यालय के विकास व कार्ययोजना निर्माण में एसएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस अवसर पर झारखंड आंदोलन कारी सह समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय,पूर्व उपमुखिया सुरेश पांडेय,समाजसेवी बबलू पांडेय,संतोष राम,राजेश सिंह,मुकेश कुमार तिवारी,दौलत पांडेय,ज्ञानदीप पांडेय,अरविंद कुमार राणा,सुधाकांत पांडेय,बबिता देवी,पूनम देवी,पूजा देवी,गुड़िया देवी,प्रियंका देवी,संगीता देवी,सोहन राम,गुड़िया कुमारी ,मुन्नी देवी,इंद्राणी देवी,मीणा देवी ,प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार तिवारी समेत दर्ज़नो ग्रामीण उपस्थित थे।