निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र मोदी की जनसंपर्क में उमड़ी भीड़
बरकट्ठा:- विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र भाई मोदी ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान किया। जनसंपर्क बेड़ोकला, जमुआ, बंडासिंगा, बरकट्ठा, सलैया, पचफेडी समेत अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से क्रम संख्या 20 तथा गैस चूल्हा छाप पर वोट देने की अपील की। साथ ही बरकट्ठा चुनावी कार्यालय के समीप जनसभा की। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बरकट्ठा की जनता बदलाव चाहती हैं। इस बार बदलाव बरकट्ठा में निश्चित हैं। चाचा भतीजे से त्रस्त जनता निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र मोदी को चुनकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरी कार्यकर्ता नहीं हैं। सभी मतदाता हैं। मतदाता बनकर कार्यकर्ता के रूप में आएं है। इस मौके पर शिव शंकर मोदी, अरुण मोदी, सूरज मोदी, पवन मोदी, आनंद मोदी, सुनील मोदी, सुरेश पंडित, रामप्रसाद मोदी, अजीत कुमार, चंदन मोदी, पवन मोदी, प्रदीप समेत सैकड़ों लोग रैली में शामिल थे।