बरकट्ठा में मोदी कल्याण समिति का किया गया गठन,अध्यक्ष बने शिव शंकर व पंकज बनें महासचिव
बरकट्ठा: मोदी कल्याण समिति बरकट्ठा की बैठक बेलवा नदी रोड स्थित सुरज मोदी के आवास पर की गई। बैठक की अध्यक्षता शिव शंकर मोदी व संचालन सचिव सुरज मोदी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र भाई मोदी उपस्थित हुए।इस दौरान सुरेन्द्र भाई मोदी ने समाज के उपस्थित लोगों से सामाजिक एकता बनाएं रखने की बात कही। उन्होंने लोगों से महाराजा अहिवरन के पद चिन्हों पर चलने को कहा। मौके पर मोदी कल्याण समिति बरकट्ठा का कमिटी गठित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष शिवशंकर मोदी, महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश मोदी, उपाध्यक्ष सुरज मोदी 1, और बिमलेश मोदी, सचिव महेश मोदी और चंदन मोदी, अंकेक्षण अरुण मोदी व इन्द्रदेव मोदी, मिडिया प्रभारी अनिल कुमार बर्णवाल को बनाया गया। वहीं सुरज मोदी 2 को संजोयक बनाया गया। मौके पर मोदी कल्याण समिति ने अपने समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब घरों की लड़कियों की शादी में यथासंभव मदद करने की बात कही। मोदी कल्याण समिति के बैनर तले 3 जनवरी को वनभोज करने की बात कही। मौके पर रामकुमार मोदी,राजेंद्र मोदी, प्रदीप मोदी,अशोक मोदी, दशरथ मोदी, महादेव मोदी ,अजय कुमार बरनवाल ,संजय मोदी, सुरेश मोदी, गोलू मोदी, संदीप मोदी, मनोज कुमार, पवन मोदी ,बिट्टू मोदी, विजय मोदी, पंकज मोदी, मनोज मोदी, अनिल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार बरनवाल, सुनील कुमार ,चंदन मोदी ,सिद्धार्थ मोदी, सुजीत मोदी,रंजन मोदी समेत सैकड़ों मोदी समाज के लोग उपस्थित थे।