बरकट्ठा:- 2024 विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्ष बाद भाजपा ने जीत का परचम लहराया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 2019 में विधायक अमित कुमार यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत हासिल की थी ।हालांकि उसके बाद वे बीजेपी को नैतिक समर्थन समर्थन देते रहे ।इसके ठीक पूर्व 2014 विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी रहे जानकी प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी ।जीत हासिल करने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब इस बार जनता ने लगभग 82221 वोट देकर बीजेपी और यहां के उम्मीदवार रहे अमित कुमार यादव को प्रचंड वोट किया। हालांकि उनके नजदीकी प्रति द्वंदी रहे झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव भी 78561 हजार मत प्राप्त किये अर्थात इनके मतों में कुल अंतर 3660 का ही रहा। कांटे की टक्कर में अमित कुमार यादव मुकाबले में विजय घोषित हुए। बताते चलें कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी से कद्यावर नेता रहे कुमकुम देवी, बटेश्वर मेहता, सुरेंद्र भाई मोदी तथा अनूप कुमार को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और दमखम से चुनाव लड़े। चुनाव के पूर्व चौक चौराहों पर ऐसी चर्चा हो रही थी कि ये चारों बागी नेता बीजेपी को शिकायत देंगे। लेकिन जनता जनार्दन का जनादेश ऐसा रहा जिसमें बीजेपी ने यहां चुनाव में जीत हासिल की। वही लोकगीत अधिकार पार्टी की प्रत्याशी रही कुमकुम देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुनील कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जो जनादेश जनता ने दिया है उसका सम्मान हृदय से करते हैं और आगे भी जनता के साथ सच्चे मन से हर दुख सुख में शामिल रहेंगे
Related Articles
Check Also
Close