डिवाइन पब्लिक स्कूल बरकट्ठा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम काआयोजन
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक +2 हाई स्कूल के सभागार में छात्राओं के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा की एएनएम अलंकृता आरुणि हेंब्रम, गुलनाज खातून ने विद्यालय की छात्राओं को किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कम्प्यूटर प्रजेंटेशन के माध्यम से किशोरावस्था के साथ आने वाले शारीरिक, मानसिक व हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लड़कियों में मासिक धर्म का होना स्वाभाविक एवं प्राकृतिक प्रक्रिया है। जिसका नियमित होना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
माहवारी के दौरान होने वाली कई भ्रांतियों को दूर किया गया। इसके अलावा किशोरियों में सुरक्षा और स्वच्छता से माहवारी प्रबंधन पैड के इस्तेमाल उसके निपटारे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। वही गुलनाज खातून ने छात्राओं को
आयरन के महत्व के बारे में समझाया । एनीमिया से निपटने के उपाय बताएं। 11 से 19 वर्ष तक के किशोरियों को सही पोषण ,आहार के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर सवाल पूछा और अपनी समस्या को बताया और उसका निदान जाना।
विद्यालय के निदेशक डॉ. आई पी भारती ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्राओं में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होगी ।कार्यक्रम में प्रिंसिपल स्वाति रंजन, शिक्षिका दीक्षा शर्मा और प्रीति प्रभा भी मौजूद रहीं|