जनादेश का करती हूॅ सम्मान,निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहुंगी: कुमकुम
बरकट्ठा:- झारखंड विधानसभा चुनाव का मतगणना शनिवार संपन्न हुआ। जिसके बाद पेटियों में बंद बरकट्ठा विधानसभा के बीस प्रत्याशियों का भाग्य का परिणाम घोषित कर दिया गया। परिणाम घोषणा के बाद लोकहित अधिकार पार्टी की उम्मीदवार कुमकुम ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव बीस उम्मीदवार में से एक को ही जीतना था वह जीत गए। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूं। कहा कि मैं भी चुनाव मैदान में थी मुझे सभी वर्गों,जातियों,धर्मों का प्यार और समर्थन मिला। सबों को मैं हृदय से प्रणाम करती हूँ। मैं अपनी हार से जरा भी विचलित नहीं हूँ। हार और जीत जीवन में आते रहते हैं। मैं सच्चे मन और पवित्र हृदय से जनता की सेवा में पहले के जैसा ही तत्पर रहूँगी। मेरा जिसने समर्थन किया और जिन्होंने नहीं भी किया सबों के लिए मैं कृतज्ञता प्रकट करती हूँ। किन्हीं के प्रति मेरा जरा भी द्वेष नहीं है। मैं आप सबों के आशीर्वाद से ही पुनः 2029 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग चुकी हूँ।
मैं आप सबों के आशीर्वाद से इस चुनाव में 12516 वोट प्राप्त की हूँ जो मेरे लिए मोतियों के दाने के समान हैं। हर तरह के बाधाओं के बाद भी मैं चौथे स्थान पर रही जो मेरे लिए गौरव की बात है। न मेरे पास संसाधन थे न स्टार प्रचारक थे न कार्यकर्ता थे। फिर भी जनता ने मुझे इतना प्यार दिया है जिसका मैं सदा ऋणी रहूंगी।
अंत में इतना ही कहूंगी
मेरी हार, मेरी जख्म मत देखो
देखो तो ये कि कितनी लडी हूँ मैं।