पैसरा में आयोजित मनसा पूजा में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए विधायक व पूर्व विधायक –551 महिला व कन्या ने उठाया कलश
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो पंचायत अंतर्गत ग्राम पैसरा में ग्रामीणों के सहयोग से मां मनसा पूजा का आयोजन किया गया।वहीं पूजा मे मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव तथा पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव सम्मलित होकर मां मनसा देवी के मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्रवासियों के लिए सुख,समृद्धि तथा अमन चैन की कामना की। इस निमित्त 551 महिला एवं कन्या ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रियों ने मंदिर से कलश उठाकर उत्तर वाहिनी बरसोती नदी से जल उठाया तथा नगर भ्रमण करते हुए कलश को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया। विदित हो कि मनसा पूजा का आयोजन 6 दिनों तक निर्धारित किया गया है जो 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सुरजी देवी, वीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया चिंता देवी, पंसस प्रतिनिधि बचनदेव प्रसाद, यमुना प्रसाद, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो, मुखिया प्रतिनिधि जुगल राम, पूर्व मुखिया अशोक दास, सुरेश प्रसाद, सूरज प्रसाद, मनोहर चौधरी, प्रकाश सिंह, लेखराज प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद समेत भारी संख्या में ग्रामीण भक्तगण तथा कलशयात्री कलशयात्रा में शामिल थे।