साप्ताहिक बाजार जा रही है महिला की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंची, मुआवजे का दिया आश्वासन
बरकट्ठा:- स्वर्णिम चतुर्भुजी जीटी रोड निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की लापरवाही से सड़क हादसे में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को साप्ताहिक बाजार जा रही एक महिला को टैंकर ने बरकट्ठा चौक के पास जीटी रोड अपने चपेट में ले लिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान रशीदा खातून 50 वर्ष पति जिब्राइल मियां ग्राम कोनहारा खुर्द निवासी के रूप में हुई। घायल महिला को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए सदर रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना करीब तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला सोमवार साप्ताहिक बाजार बरकट्ठा जा रही थी। इसी बीच बरही की ओर से आ रही डब्लूबी 39 ए 8599 ने महिला को चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दी। स्थानीय लोग सुरक्षा व मुआवजा की मांग कर रहे थे। सुचना पाते ही सीओ श्रवण कुमार झा, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने पीड़ित परिवार को हीट एंड रन के तहत मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। विदित हो कि राज केशरी प्राईवेट लिमिटेड सह कौशल इंजीनियरिंग कंपनी बीते पांच वर्ष से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य कर रही है। सड़क वन वे रहने के कारण सड़क में राहगीर जान हथेली में लेकर चलते हैं।