बरकट्ठा विधान सभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी: डॉ0 प्रकाश
फूट डालो और शासन करो की नीति पर कार्य कर रही है बीजेपी:जिला उपाध्यक्ष
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बरकट्ठा उतरी पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी का बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिलाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार,कार्यक्रम पर्यवेक्षक के तौर पर मोहम्मद बाबर अंसारी और मोहम्मद रब्बानी मौजूद थे। मौके पर डॉक्टर प्रकाश ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बरकट्ठा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का जनाधार मजबूत है ।पार्टी बरकट्ठा विधानसभा के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अमित शाह झारखंड में फूट डालो और शासन करो की नीति के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं। लेकिन झारखंड की जनता एक सिरे से बीजेपी को खारिज कर चुकी है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद शेख ने कहा हेमंत सरकार द्वारा जारी की गई मंइयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी ने पूरे झारखंड को कांग्रेसमय बना दिया है और पुनः झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिलाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी हम लोग दशकों से कांग्रेस के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण प्रसाद, इसराफिल अंसारी, मोहम्मद मोइनुद्दीन, जिला सचिव सिकंदर अंसारी, वीरेंद्र पांडेय, झल्लू पंडित, अकबर मियां,अरुण चौधरी, मोहम्मद कासिम मियां,अकबर अंसारी, मोहम्मद आबिद,जमुना प्रसाद, विजय प्रसाद, पिंटू प्रजापति, उषा देवी, रानी देवी, सुलेखा देवी, कुलदीप पंडित, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सद्दाम,अजीज अंसारी, मुस्तकिम अंसारी, लखन पंडित समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।