झारखंड
केजीबीभी बरकट्ठा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा:- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद और सीडीपीओ नीलू रानी शामिल थे। कार्यक्रम में सीडीपीओ के द्वारा शिक्षा पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, महिला के प्रति हिंसा को रोकना, बाल विवाह को रोकना समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।वहीं प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार की एक विशेष योजना है। इसका लक्ष्य महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी सेवा है। मौके पर प्रभारी वार्डेन सुशीला तिर्की, शिक्षिका अनिता देवी, पिंकी देवी, कोमल सोनी, गीता देवी, सुखिया देवी, बबिता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।