प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरकट्ठा के समीप सामाजिक सहायता केंद्र का कार्यालय खुला
- की समस्याओं का समाधान करने में मलोगोंदद करेगी केंद्र :सुनील कुमार
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरकट्ठा के समीप खुले सामाजिक सहायता केंद्रीय कार्यालय में युवा समाजसेवी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता किया।इस निमित उन्होने बताया कि जनता की आवाज को मजबूत करने,जनता को जागरूक और इसके माध्यम से सशक्त बनाने, सरकार की जवाबदेही को आकार देने में पत्रकारों की बड़ी सहभागिता होती है।
उन्होंने बताया कि आम नागरिक का जो अधिकार है वह मतदान का अधिकार है। चुनाव की प्रक्रिया के समय लोग अपना मतदान करते हैं एवं अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि चुनते हैं और उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को सड़क से सदन तक पहुंचाने हेतु आवाज बुलंद करते हैं l लेकिन अक्सर ऐसा देखा जा रहा है की जब चुनाव आता है तो उस समय मतदाताओं को छोटे-छोटे प्रलोभन, झूठे वादे देकर, उनको बहला फुसलाकर, उनकी असली ताकत मतदान की ताकत को गलत तरीके से मतदान करा कर गलत प्रतिनिधि का चयन कर दिया जाता है l ऐसी स्थिति में उस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास रुक जाती है। इसलिए हमलोगों ने सामाजिक सहायता केंद्र के माध्यम से एवं आप मीडिया बंधुओं के सहयोग से अंतिम व्यक्ति तक हम लोग पहुंच कर उनकी हर सुख-दुख में उनके लिए काम करेंगे l इसके लिए हम लोगों ने एक टीम गठन किया है और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सभी प्रखंडों एवं पंचायत से जुड़े सभी गांवों में सामाजिक सहायता केंद्र के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का कार्य, अधिकारों एवं हक दिलाने का कार्य तथा सरकारी योजना से लाभान्वित कराने में सामाजिक सहायता केंद्र मदद करेगी l साथ ही साथ अगर किन्हीं का कुछ समस्या हो तो हमें लिखित रूप से इस कार्यालय में आवेदन दें। हर संभव जल्द से जल्द उनकी समस्या को नियमानुसार मदद किया जाएगा l युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार युक्त योजनाओं से युवाओं को जोड़कर उन्हें रोजगार देना एवं आम जनता के बुनियादी समस्या पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ।कहा कि आप सबों से मेरा एक ही अनुरोध होगा कि आप हमसे जुड़े और लोगों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें।